मनीष गुप्ता :मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानसार क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन में थाना देहली गेट पुलिस ने खाई बाड़ी करने वालों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया।
इसी क्रम में थाना देहली गेट पुलिस द्वारा दिनांक 27 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर मकसूद चौक पत्ता मोहल्ला थाना देहली गेट मेरठ से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए। दो व्यक्ति 01 मानस पुत्र गोपिका निवासी मोहल्ला जैन नगर थाना रेलवे रोड मेरठ। 02 मोहमद अफजाल पुत्र मेहरबान निवासी मोहल्ला जाली वाली गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को सट्टे की पर्ची व 7200 रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्त मानस व अफजाल ने बताया कि हम दोनों सट्टे की खाई बाड़ी करते हैं। और हम से ये कार्य विनोद व नितिन प्रधान कराते हैं। जो पुलिस को देखकर भाग गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना देहली गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 297/2020 धारा 13 जी अधिनियम पंजीकृत किया गया। कार्य को सफल बनाने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक किरणपाल सिंह, उपनिरीक्षक रतनलाल शर्मा व जयवीर सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार,कपिल कुमार व संदीप कुमार शामिल थे।
टी पी नगर पुलिस अवैध शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफतार
थाना टी पी नगर पुलिस द्वारा कुआ वाली गली नई बस्ती से अभियुक्त राजन पुत्र वेदप्रकाश निवासी मकान संख्या 572 कुआ वाली गली नई बस्ती थाना टी पी नगर मेरठ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब करीना ब्रांड बरामद की गई। थाना टी पी नगर पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की गई।
थाना टी पी नगर पुलिस ने अपनी टीम के साथ इस कार्य को सफल बनाया। थाना पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में अन्य गैर कानूनी तरीके धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है।