आशीष कुमार
इटावा। जसवंत नगर मे आई.एम.सी कंपनी का तहसील डिस्ट्रीब्यूटर का आफिस खोला गया है, जिसे लोगो को आसानी से कंपनी की सुविधा पूरे इटावा को दी जा सके ।आई.एम.सी कंपनी के सी.एस. से (तहसील डिस्ट्रीब्यूटर) को खुलवाने का श्रेय संजय सिंह चौहान और जेपी पाण्डेय जी को जाता है।
कंपनी मे लगभग 400 से भी ज्यादा उत्पाद बनाये जाते है। होम केअरहेल्थ केअर पर्सनल केअरब्यूटी केअर बेबी केअरवेटनेरी केअर एग्रीकल्चर जिसमे कंपनी 80% प्रोडक्ट को खुद ही बनाती है इसका मनुफकरिंग यूनिट हरिद्वार मे इस्थित है।IMC (इंटरनेशनल मार्केटिंग कारपोरेशन प्रिवेट लिमिटिड) हेड आफिस: लुधियाना, पंजाब. CMD: डॉक्टर अशोक भाटिया MD: सत्यन भाटिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट: हरिद्वार मिशन
चीफ गेस्ट रोहित शुक्ला, स्पेअशल गेस्ट, रवि पांडेय, जे.पी पांडेय, संजय सिंह चौहान, पंजुल, मुकेश तोमर, कृष्णा प्रताप सिंह, अनिल कुमार, दिनेश, अरविंद, प्रवीण तिवारी, देश दीपक, तालिब