संवाददाता राजेंद्र कुमार : मशरक (सारण) मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के युवक की कोरोना काल के दौरान दूसरे राज्य से घर मोटरसाइकिल से वापस आने के दौरान सड़क दुघर्टना मे मृत के परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से चार लाख का चेक मुखिया अजीत सिह के द्बारा सीओ ललित कुमार सिह से दिलवाया गया।
मामला है कि 6 म्ई 2020को कोरोना महामारी होने के कारण लाँक डाउन मे दिल्ली से अपने पैतृक गाऔव बहरौली मोटरसाइकिल से आ रहे हरिकिशोर भगत पिता नौरंगी भगत का उत्तर प्रदेश के कननौज जिला मे सड़क दुघर्टना मे मौत हो गई थी।जिसमे बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से नियमानुसार सरकारी मुआवजा देना था पर परिवार की दयनीय स्थिति देख बहरौली मुखिया अजीतसिह ने सारी कागजी कार्यवाही करते हूए मृतक के पत्नी रिकू देवी को चार लाख का चेक दिलवाया