संवाददाता राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के बकसामा पंचायत के मुखिया मो हासिम अंसारी ने नया साल पर गरीबों बेसहारा लोगो के बीच कंबल वितरण किया और मिठाई खिलाकर खुशी हासिल की ।इन्होंने ने पंचायत मे घूम घूमकर निर्धन व्यक्ति यो को एक दिन पहले चुन कर कूपन दिया और आज एक सभा मे कंबल वितरण किए और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
तकरीबन सात सौ से अधिक लोगों को गर्म उनी कीमती कंबल बांटे।इस मौके पर हासिम अंसारी ने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा कर्तव्य है।उस मे गरीबों बेसहारा लोगो की खिदमत करना सवाब व पुण्य काम है।
गरीबों की सेवा करने से मुझे दिल को सुकून व खुशी होतीं है इसलिए निष्ठा के साथ बेगैर भेदभाव जनता की सेवा मे समर्पित हूँ।सभा मे उप मुखिया अरबिंद पासवान, वार्ड नंबर4की वार्ड सदस्य मधु देवी, वार्ड नंबर 7 के राजकुमार चौधरी, वार्ड11के मो. शफीउलू्लाह, मो अख्तर साहब,समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।