संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में थाना किठौर क्षेत्र में आज दिनांक 14 जनवरी को ग्राम कायास्तबद्दा के प्रथम पक्ष के नाजिम एवम हाशिम पुत्रगण बंदा के द्वारा
दूसरे पक्ष के फाइम एवं नईम पुत्रगण जावेद की जमीन पर बांध बनाने को लेकर विवाद हुआ।दोनों पक्षों के द्वारा लाठी-डंडे एवम् पत्थर चले। अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा की विवाद हो रहा था। पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को समझाने के उपरांत भी मारपीट जारी रही। सरकारी कार्य में बाधा डालने पर पुलिस के द्वारा फहीम नईम नाजिम और हाशिम को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। अन्य लोग भागने में सफल रहे। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 12 /21 धारा 147, 148, 149, 323, 336, 324, 353, 504, 506 आईपीसी एवं 7C L एक्ट पंजीकृत किया गया। चारों अभियुक्तों को डॉक्टरी परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।