Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News राज स्तरीय युवा महोत्सव 2024 में पश्चिम चंपारण बेतिया जिले के दो प्रतिभागी बने विजेता

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव -2024 में पश्चिम चंपारण, बेतिया जिले के प्रतिभागी आदित्य कुमार मधुकर ने वक्तृता (भाषण) में एवं प्रियंका कुमारी ने एग्रो प्रोडक्ट की में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि अंजली कुमारी ने टेक्सटाइल डिज़ाइन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। प्रथम पुरस्कार प्राप्त दोनों प्रतिभागी आगामी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

Bihar News Two participants from West Champaran Bettiah district became winners in the State Level Youth Festival 2024

जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने पश्चिम चम्पारण जिले के दोनों विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई दी है। राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी विजेता बनने के लिए जिलाधिकारी ने शुभकानाएं दी है। साथ ही जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, राकेश कुमार को इसी तरह निरंतर प्रयास करते हुए जिले के प्रतिभावान कलाकारों को निखारने हेतु प्रयास करते रहने के लिए निर्देशित किया गया।Bihar News Two participants from West Champaran Bettiah district became winners in the State Level Youth Festival 2024

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स