Breaking Newsबिहार

Bihar News- प्रभारी जिलाधिकारी श्री बिनोद कुमार सिंह  की अध्यक्षता में विशेष जिला परामर्श दात्री समिति ,(DLCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC ) की सितंबर  तिमाही की बैठक आयोजित की गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। बैठक में श्री लखेंद्रे कुमार रौशन, विधायक, पातेपुर,  वैशाली सहित जिले में कार्यरत सभी सरकारी एवं निजी  बैंकों के सितंबर तिमाही की लक्ष्य और प्राप्ति  पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा  विस्तृत तरीके से  समीक्षा  की गई ।Bihar News- The September quarter meeting of the Special District Consultative Committee (DLCC) and District Level Review Committee (DLRC) was held under the chairmanship of District Magistrate in-charge Mr. Binod Kumar Singh.

मीटिंग के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी  महोदय द्वारा जिले के सभी  बैंकों के प्रतिनिधियों से समीक्षा के दौरान जिले में विकास की गति को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीम और योजनाओं खासकर सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत चलाए जा रहें योजना जैसे   प्रधानमंत्री  सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि  योजना आदि को लेकर और तीव्रता से कार्य करने एवम लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया गया IBihar News- The September quarter meeting of the Special District Consultative Committee (DLCC) and District Level Review Committee (DLRC) was held under the chairmanship of District Magistrate in-charge Mr. Binod Kumar Singh.

पीएम विश्वकर्मा योजना के  एवं  उसकी स्थिति की समीक्षा बैंक वार करते हुए उन्होंने उपस्थित सभी बैंक के प्रतिनिधियों से कहा कि जितना जल्दी हो सके ऋण आवेदकों का ऋण आवेदन को शीघ्रता से  स्वीकृति प्रदान कर भुगतान करने की व्यवस्था करें। माननीय विधायक महोदय ने भी पीएम विश्वकर्मा और सभी सरकार प्रायोजित योजनाओं को लेकर बैंकों को बढ़ चढ़ कर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कहा ।
दूसरी ओर केसीसी योजना पर भी विस्तृत तरीके से समीक्षा की गई। साथ हीं इसके कार्यान्वयन में आ रही परेशानी व लक्ष्य प्राप्ति पर चर्चा की गई। प्रभारी जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजनाओं को लेकर आम जनों में जागरूकता लाने की जरूरत पर सभी उपस्थित अधिकारियों से अपील की।
पीएमईजीपी योजना पर समीक्षा करते हुए अध्यक्ष महोदय ने इसके सब्सिडी और लंबित ऋण राशि को अति शीघ्र पूरा करने निर्देश दिया । एलडीएम, वैशाली ने प्राइवेट बैंक के सरकारी योजनाओं को लेकर उपेक्षा के प्रति रोष प्रकट किया ।
बैठक में श्री लक्ष्मण कुमार, डीडीएम नाबार्ड के द्वारा सलाह दिया गया कि अधिक से अधिक किसानों को ऋण मुहैया कराया जाए एवं पुराने ऋण की रिकवरी हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे नए ऋणों के स्वीकृति एवं वितरण में तेजी लाया जा सके I
मीटिंग का संयोजक श्री कुमार समरेंद्र अग्रणी जिला प्रबंधक वैशाली ने किया।
श्री सुनील कुमार , निदेशक रूडसेट संस्थान हाजीपुर, सहित जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
दूसरी ओर इसी मीटिंग के पश्चात माननीय प्रभारी  जिलाधिकारी  महोदय के अध्यक्षता में रूडसेट संस्थान हाजीपुर के जिला स्तरीय रूडसेटी परामर्श दात्री समिति की त्रैमासिक बैठक का भी आयोजन किया गया। श्री सुनील कुमार निदेशक, रूडसेट ने  इस दौरान संस्थान द्वारा दिए गए प्रशिक्षण व उसके  क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत ब्यौरा प्रदान किया ।
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में रूडसेट संस्थान ने 1250 के लक्ष्य के तहत 1125  युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का काम किया है ।
उनमें से 70% से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी अपना स्वरोजगार भी प्रारंभ कर चुके हैं।

Bihar News- The September quarter meeting of the Special District Consultative Committee (DLCC) and District Level Review Committee (DLRC) was held under the chairmanship of District Magistrate in-charge Mr. Binod Kumar Singh.
इस पर प्रभारी जिलाधिकारी महोदय ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इसी तरह से अनवरत प्रशिक्षण देने का काम करते रहना है ताकि जिले के व्यक्ति  आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही केले रेशे से संबंधित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। इसमें नाबार्ड के साथ मिला कर कार्य करने हेतु निर्देश दिया।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स