संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-रेपुरा मे जमीनी विवाद मे दो पक्षो के बीच हुई मारपीट मे सात लोग घायल हो ग्ए जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज लाया गया।जहाँ डाँक्टर ने दो लोगो़ को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया।रविवार को पूर्व मे हूए रास्ते के जमीनी के विवाद को लेकर आपस मे पंचायती किया जा रहा था।उसी दौरान अचानक किसी बात को लेकर दोनो पक्षो के बीच जमकर मारपीट शुरु हो गया।मारपीट के दौरान एक पक्ष के रूकसान खातुन,मो शमीम, मो औरंजेब आलम,मो इब्राहिम, मो मुकर्रर, आबिद हुसैन घायल हो गये।सभी घायलों को रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।रेफरल अस्पताल प्रभारी डाँ शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि घायलों मे दो की हालत नाजुक थी।जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है।वही घटना की सूचना लालगंज थाना को दी।सूचना मिलने के बाद लालगंज थाना की पुलिस एस आई बद्रीनारायण सिह यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल मे जुट ग्ए।