Breaking Newsबिहार

Bihar News-नई शिक्षा नीति 2020 ख़ारिज करो: आइसा 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर रामचौरा।

आइसा जिला संयोजक बने अभिषेक कुमार !

आज छात्र संगठन आइसा का एक दिवसीय बैठक रामचौरा में किया गया !
बैठक में शामिल थे आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर यादव!

बैठक में लिए गए निर्णय

वैशाली जिला के सभी कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और 1000 सदस्य बनाया जाएगा सभी कॉलेजों में यूनिट निर्माण किया जाएगा।Bihar News-Reject New Education Policy 2020: AISA

बैठक की सम्बोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब मजदूर और किसान परिवार बच्चों उच्च शिक्षा से वंचित करना चाहती हैं इसलिए शिक्षा को निजीकरण और बाजारीकरण कर रही है
FYUP चार वर्षीय स्नातक कोर्स होने बहुत लोग स्नातक की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं स्कूलों, कालेजों और में शिक्षकों कर्मचारियों , की कमी से जूझ रहा है पुस्कालय, प्रयोगशाला की घोर अभाव है लागतार फीस वृद्धि,फंड कटौती, सीट कटौती किया जा रहा है आने वाले दिनों में तमाम सवालों को ले कर आंदोलन तेज किया जाएगा।Bihar News-Reject New Education Policy 2020: AISA

बैठक में, अभिषेक कुमार (राज्य परिषद् सद्स्य AISA),कुणाल कुमार,दिलीप कुमार,कृष कुमार,अरुण कुमार,नैतिक कुमार, ऋतिक कुमार, सुशिल कुमार,और सुरेन्द्र कुमार सामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: