Breaking Newsबिहार

Bihar News-भाकपा माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव,ने मृतक विपिन कुमार के घर जाकर सात्वन दिया विपिन कुमार को दिन दहाड़े गोलियां से भून दिया गया था

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /बिदुपुर खजबता। अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव गोपाल पासवान, माले नेता अरविंद ठाकुर, डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, की टीम आज सहदुल्लाहपुर धबौली पंचायत के खजवता वार्ड नंबर 9 में जाकर कल दिनदहाड़े गोलियों से भून कर मार डाले गए 22 वर्षीय विपिन कुमार के परिजनों से मुलाकात की।

Bihar News- CPI ML District Secretary Visheshwar Prasad Yadav went to the house of deceased Vipin Kumar and consoled him. Vipin Kumar was shot dead in broad daylight.नेताओं ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग पर आंदोलन करने का आश्वासन दिया। नेताओं ने कहा कि भाजपा/जदयू/लोजपा रामविलास/रालोमो कि एनडीए सरकार के राज में हत्या, लूट, बलात्कार, सहित अन्य अपराधीक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। गोलियों से भून डाले गए 22 वर्षीय विपिन कुमार बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। परिवार के भरन पोषण के लिए यही एकमात्र कमाऊ पुत्र थे। अवधेश भगत के तीन पुत्रों में सबसे बड़े यही थे। गरीबों के कारण ऊंची शिक्षा नहीं हासिल कर सके। नेताओं ने कहा कि भाजपा जदयू लोजपा नेतृत्व वाली एनडीए के राज में खासकर दलित/अति पिछड़ा/पिछड़ा/अल्पसंख्यक/और महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराध की घटनाएं अब बर्दाश्त से बाहर है। बिदुपुर थाना में 4 साल 5 साल पहले हुए गरीब बेटे की हत्या के अपराधी बिदुपुर थाना कांड संख्या 418/20 कि अभियुक्त आज भी छुट्टा घूम रहा है। यह कैसा सुशासन है। किसके लिए सुशासन है। बिहार के गरीब अच्छी तरह समझ चुके हैं। और इसका बदला अवश्य चुकाएंगे। नेताओं ने मृतक विपिन कुमार के पिता अवधेश भगत को 25 लाख मुआवजा देने, इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने , वादा के मुताबिक 6000 मासिक से काम आय वाले गरीबों को दो लाख रुपया सहायता राशि देने।

Bihar News- CPI ML District Secretary Visheshwar Prasad Yadav went to the house of deceased Vipin Kumar and consoled him. Vipin Kumar was shot dead in broad daylight. सभी गरीबों को 5 डेसिमल आवासीय भूमि और पक्का मकान देवी, की मांग पर 1 अक्टूबर 2024 को बिदुपुर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना /प्रदर्शन करने की घोषणा किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: