Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों तथा गांव कस्बों में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । बुधवार को छात्र छात्राओं द्वारा भक्ति भाव के साथ नजदीकी जलाशयों में  किया गया. प्रखंड क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक पर स्थित न्यूटन क्लासेस के परिसर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को शांतिपूर्ण एवं भक्ति भाव के साथ बेलकुंडा स्थित पोखर में किया गया।

Bihar News-Rajapakar-- The idols of Goddess Saraswati, the goddess of learning, installed in various government and non-government educational institutions and villages and towns of the block area were immersed. प्रतिमा विसर्जन को देखने के लिए पोखर के आस पास सैंकड़ो  लोगो की भीड़ मौजूद थी. छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती के जयकारे लगाए एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. विसर्जन में शामिल शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं में सुधीर कुमार, सनी सिंह, सचिन कुमार,निशांत,आदित्य,शिवम,साहिल, कुमारी उत्तम, प्रियंका, रिंकी, सुमन, शालिनी, सलोनी,मुस्कान आदि थे. वही राजापाकर पोस्ट ऑफिस चौक परिसर में मां सरस्वती पूजा समिति के छात्र छात्राओं द्वारा भी माता सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन आज बुधवार को लोमा पोखर में हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ हरसोलाश पूर्वक किया गया. बच्चे माता सरस्वती के नारे लगा रहे थे .तथा एक दूसरे को अभी गुलाल लगाकर खुशी से झूम रहे थे।

Bihar News-Rajapakar-- The idols of Goddess Saraswati, the goddess of learning, installed in various government and non-government educational institutions and villages and towns of the block area were immersed. उपस्थित अंकित कुमार, सनी कुमार, आशीष कुमार, रवि कुमार, गणेश कुमार, अंशु कुमार सहित अनेक छात्र छात्रा शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: