Bihar News फर्जी लूट कांड का सूचक गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
सूचक ही रचा था मोटरसाइकिल लूट की फर्जी कहानी। 04 फरवरी 25 को ओ०डी० में परि० पु०अ०नि० पप्पु कुमार यादव तैनात थे। उसी समय मुकेश कुमार पिता-दिनेश कुमर सा०-खोरा वार्ड न0-03 थाना चनपटिया जिला-प० चम्पारण, बेतिया थाना पर समय करीब शाम में 06:10 बजे डायल-112 की गाड़ी से थाना पर आये और बताये कि खोरा गाँव से महना होते हुये अपने मोटरसाईकिल रजि०-BR22BK 4219 से चनपटिया जा रहे थे कि उसी क्रम में महना-कैथवलिया मुख्य सड़क पर महना मुशहरी पिपल पेड़ के पास दो वाहन से तीन व्यक्ति के द्वारा मोटरसाईकिल पर सवार होकर उनका मोटरसाईकिल रजि०-BR22BK 4219 एवं 18,000 रूपया छीन लेने की बात बताया गया।
इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुये मुकेश कुमार से पुछताछ किया गया। पुछताछ के क्रम में तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर पता चला कि मुकेश कुमार के द्वारा दुसरे का पैसा लेने एवं विवेक कुमार पे०-बृजकिशोर राय सा०-गोविनापुर थाना-चनपटिया के बहन से लेने जिसपर ससमय पैसा नही देने पर विवेक कुमार के द्वारा धमकाये जाने पर फंसाने के नियत से मुकेश कुमार (सूचक) के द्वारा अपना मोटरसाईकिल को कृषि बाजार में छुपा देने एवं मोबाईल को महना चुहडी पथ में ग्राम महना के बबलु पाण्डेय के घर से करीब 100 मीटर पुरब झाड़ी में रख देने की बात प्रकाश में आयी। इस सबंध में सूचक मुकेश कुमार से कड़ाई से पुछताछ करने पर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है।
जाँच के क्रम में ज्ञात हुआ कि मुकेश कुमार (सूचक) के द्वारा बताये अनुसार कोई घटना घटित नहीं हुई है जिसके संबंध में परि०पु० अ०नि० पप्पु कुमार यादव के आवेदन के आधार पर चनपटिया थाना कांड सं0-20/25 दिनांक-04.02.2025 धारा-240/318(4)/132/248/217/61(2) बी०एन०एस० के अन्तर्गत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. मुकेश कुमार पिता-दिनेश कुमार सा० खोरा वार्ड नं0-03 थाना चनपटिया, जिला-प० चम्पारण, बेतिया
बरामदगी :-
1. मोटरसाईकिल रजि०- BR22BK 4219
2. एक मोबाईल