Breaking Newsबिहार

Bihar News-रामनवमी चैती छठ एवं ईद को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

राजापाकर परिसर में रामनवमी चैती दुर्गा पूजा छठ एवं ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई बैठक में अधिकारियों ने मौजूद गण मान्य लोगों एवं पूजा समितियां से त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की। शांति समिति बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी गौरव कुमार तथा संचालन थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने किया।

Bihar News-रामनवमी चैती छठ एवं ईद को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन सरपंच हरि मंगल राय समाज सेवी अर्जुन सिंह त्यागी बजरंग सिंह बाबर खान कांग्रेस महेंद्र गुप्ता वार्ड सदस्य सुरेश चौधरी उर्फ हजारी पैक्स अध्यक्ष हीरो राय संतोष कुमार समेत डीजे संचालक उपस्थित हुए।अध्यक्षता कर रहे अंचल अधिकारी गौरव कुमार ने थाना व अंचल क्षेत्र में रामनवमी चैती दुर्गा पूजा छठ एवं ईद कहां-कहां मनाए जाते हैं का जायज लिया तथा लोगों से अपील किया कि कोई भी पर्व सौहार्द एवं भाईचारे का होता है।इसलिए पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए।वही गौसपुर बरियारपुर क्षेत्र में राम जानकी मठ परिसर में रामनवमी पर्व प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है।इस अवसर पर यज्ञ एवं मेला का आयोजन होता है साथ ही भव्य जुलूस निकाला जाता है।

Bihar News-रामनवमी चैती छठ एवं ईद को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन

लोगों ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की है। रामनवमी चैती दुर्गा पूजा छठ और ईद के मौके पर डीजे नहीं बजेगा इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि डीजे बजाने वाले तथा डीजे मालिक दोनों पर एफआईआर दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक तत्व पर भी हमारी नजर है।वहीं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्र में पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: