Bihar News-एक तेज रफ्तार की बालू लदा पिकअप भान ने पीपल के पेड़ में मारा जोरदार धक्का ड्राइवर हुआ घायल गाड़ी के अगला भाग हुआ चकनाचूर

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर –तेज रफ्तार पिकअप भान ने गलत साइड जाकर सड़क किनारे पीपल पेड़ में जोरदार धक्का मारा जिससे गाड़ी का अगला भाग चकनाचूर हो गया एवं ड्राइवर स्टेरिंग में फस गया। घटना की सूचना पाकर 112 डायल पुलिस एवं अनेक लोग मौके पर पहुंचे एवं पिकअप भान के दरवाजा गैस कटर से काटकर ड्राइवर की जान बचाई। वही ड्राइवर बाल बाल बचा ।आंशिक रूप से घायल हुआ।
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि स्टेरिंग में दबे रहने के कारण पिकअप भान का ड्राइवर पानी पानी चिल्ला रहा था । तो कुछ लोगों ने उसे बोतल से पानी पिलाया। वहीं 112 नंबर पुलिस भान घायल अवस्था में ड्राईवर को सदर अस्पताल हाजीपुर इलाज के लिए भेजा। घायल चालाक महुआ थाना के महुआ सिंह राय निवासी बच्चू कुमार 30वर्ष बताया गया है।घटना राजापाकर प्रखंड क्षेत्र व महुआ थाना क्षेत्र स्थित बोतला चट्टी चौक की है ।जहां सुबह में लोग सड़क किनारे टहल रहे थे की जोरदार धक्के की आवाज सुनी। घटना स्थल को ओर दौड़े एवं मौके पर 112 नम्बर पुलिस गाड़ी एवं ग्रामीणों के सहयोग से ड्राइवर की जान बचाई जा सकी।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बालू लोड पिकअप वाहन हाजीपुर से महुआ की ओर 5 बजे सुबह काफी तेजी से जा रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस घटना पर लोगों ने अनुमान लगाया है कि ड्राइवर के नींद आ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो अचानक दाहिने साइड रोड किनारे स्थित पीपल के पेड़ से जा टकराया। घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जामा हो गई।वहीं महुआ थाना के एएसआई रामजी टुडु गस्ती के दौरान अपने सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे एवं घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।. ज्ञात होगी मध्य रात्रि के बाद अवैध रूप से वाहनों पर बालु लोड कर हाजीपुर से महुआ की ओर ले जाया जाता है।कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस के डर से ड्राइवर तेजी से गाड़ी ले जा रहा था। सुवह का वक्त था ड्राईवर की आंख लग गई होगी जिससे यह दुर्घटना हुई