Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News गन्ना मूल्य मात्र 10 रुपए बढ़ाना भाजपा – जद ( यूं ) सरकार का किसानों के साथ गद्दारी, सरकार 200 रुपए किवंटल किसानों को बोनस दे: सुनील कुमार राव

संवाददाता मोहन सिंहबेतिया

नीतीश सरकार संघर्षशील किसानों के प्रतिनिधियों के अनुपस्थित में गन्ना मूल्य मात्र 10 रुपए प्रति किवंटल बढ़ाना गन्ना किसानों के साथ गद्दारी है किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। घाटे की खेती से उबारने के लिए किसानों को प्रति किवंटल 200 रुपए बोनस अविलंब घोषित करे नहीं तो अखिल भारतीय किसान महासभा इसके खिलाफ आंदोलन चलाएगा।

Bihar News Increasing sugarcane price by only Rs 10 is BJP-JD (U) government's betrayal of farmers, government should give Rs 200 per quintal bonus to farmers: Sunil Kumar Rao
उक्त बातें किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने गन्ना मूल्य मात्र 10 रुपए प्रति किवंटल बढ़ाने पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने कहा गन्ना किसान कम गन्ना मूल्य और चीनी मिलों द्वारा घटतौली से परेशान है। किसान महासभा समेत कई संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपकर गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग किया था किन्तु राज्य सरकार अपने कॉरपोरेट परस्ती दिखाते हुए गन्ना मूल्य मात्र 10 रुपए प्रति किवंटल ही बढ़ाया है यह नाकाफी है। किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य सरकार गन्ना किसानों को जिंदा रखने के लिए 200 रुपए प्रति किवंटल बोनस अविलंब घोषित करे अन्यथा किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।Bihar News Increasing sugarcane price by only Rs 10 is BJP-JD (U) government's betrayal of farmers, government should give Rs 200 per quintal bonus to farmers: Sunil Kumar Rao

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: