संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-नगर पंचायत कार्यालय के प्रागंण मे आज बुधवार को एक सादे समारोह का आयोजन कर महुँआ नगर पंचायत के सफाई कर्मियो के बीच प्रताप सेवा संकल्प संस्थान द्बारा निर्गत परिचय पत्र का वितरण नगर पंचायत अध्यक्षता कौशल्या देवी एवं उपाध्यक्ष आशा सिह के कर कमलो द्बारा किया गया।इस अवसर पर उक्त सफाईकर्मी के खातो पर भविष्य निधि की राशि भी स्थानतरण की गई।इस मौके पर संस्था के सचिव विश्वनाथ प्रताप सिह,नगर पार्षद अरूण सिह,हाफिज तोकीर सैफी,समाजसेवी मृत्युंजय सिह,रामप्रवेश राम,रामेश्वर राम,रामप्रवेश राम,सफाई पर्यवेक्षक सुनील कुमार,प्रधान लिपिक बीरचद्र कुमार,मिथिलेश कुमार सहित अन्य क्ई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।