संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली राजापाकर-जीविका के द्बारा प्रखंड मुख्यालय के हाईस्कूल के परिसर मे बुधवार को चांदनी जीविका महिला ग्राम संगठन बनाए ग्ए।जीविका की सामुदायिक समन्वयक सुषमा कुमारी ने इस संबंध मे जानकारी देते हूए बताया कि महिलाओं को आर्थिक संभलता प्रदान करने के साथ साथ दैनिक उपभोग के सामानो मे रियायती मुल्य मे मुहैया करना एवं बैक के माध्यम से कर्ज दिलाना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया यह कदम उनके लिए लाभकारी सिद्ध होगा इसकी आगामी बैठक7जनवरी को आयोजित किए जाएगे।इस मौके पर सीएम अंजली गायत्री देवी इंदु बाला सिन्हा, रेणू कुमारी,सीमा कुमारी,शर्मिला कनक,उर्मिला, ममता ,स्वाति, काजल, सहित दर्जनों संगठन की महिला सदस्या मौजूद थी ।