Bihar News मीना बाजार क्षेत्र अब से जल जमाव की शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
महापौर गरिमा देवी सिकारिया कहा कि मीना बाजार क्षेत्र अब से जल जमाव की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। मंगलवार की दोपहर और शाम की बारिश के बाद मीना बाजार के सोनरपट्टी तथा अन्य क्षेत्र में जल जमाव हो जाने की शिकायत मिलने पर वे पार्षद और सशक्त समिति सदस्य मनोज कुमार, सफाई निरीक्षक मोहम्मद तबरेज, घारी प्रभारी जुलुम साह तथा अन्य लोगों के साथ पहुंचीं थीं।
मौके पर मिले स्थानीय व्यवसाई संघ के द्वारा बताया गया कि मीना बाजार क्षेत्र के नाले की एक छोर से दूसरे छोर तक के नालों की उड़ाही वर्षों से नहीं हुई है। सामान्य साफ सफाई व्यवस्था के लिए भी व्यवसाई संघ के द्वारा निजी तौर पर सफाईकर्मियों को लगाया गया है। महापौर ने इस पर ऑन स्पॉट जारी आदेश में वहां स्याई तौर पर चार सफाई कर्मियों की नगर निगम से स्थाई तैनाती का आदेश दिया। तैनात सफाईकर्मी, सफाई निरीक्षक और व्यवसायीगण की मौजूदगी में तय हुआ कि रोजाना सुबह पांच बजे पहुंच कर तैनात सफाईकर्मी मीना बाजार की नालियों के अतिरिक्त बड़े और मुख्य नालों की उड़ाही शुरू करेंगे। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने नालों को स्वेच्छा से सहयोग पूर्वक अतिक्रमण मुक्त करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर ही अच्छे से पूरी सफाई होगी और मीना बाजार क्षेत्र जल जमाव मुक्त बन सकेगा।
इस मौके पर ओबैद अहमद, श्याम कुमार, रविन्द्र ठाकुर सहित मीना बाजार के सैकड़ो व्यवसायी उपस्थित रहे।