Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News ट्रैक्टर के बम्पर में लगा छड़ युवक के पेट मे घुसा युवक की हुई दर्दनाक मौत

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर के बम्फर में लगे छड़ पेट में घुसने से एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

Bihar News: A rod fitted in the bumper of a tractor pierced the stomach of a young man, causing a painful death

पूरा मामला गोबर्धना थाना क्षेत्र का है ।जहां काला कुमहीया गांव के समीप ट्रैक्टर फस गया था इसी दौरान ट्रैक्टर को निकालने के लिए ड्राइवर ने कुछ लोगों को बंफ़र पर खड़ा किया जिसके कारण ट्रैक्टर का अगला भाग खड़ा नहीं हो पा रहा था,लेकिन इसी बीच में ट्राली का हिच टूट जाने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बम्फ़र पर खड़े युवक का पैर फिसल गया और युवक ट्रैक्टर के बंफ़र मे लगे लोहे के रडनुमा छड़ पर गिर गया जिससे छड़ उसके पेट में घुस गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया वहां मौजूद मजदूरो ने उसे ग्लैमर मोटरसाइकिल पर लादकर रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये। हैरत कि बात है कि गंभीर रूप से जख़्मी युवक को अस्पताल ले जाने के लिए न तो एम्बुलेंस मिली औऱ ना हीं शव लें जाने के लिए मोर्चरी वाहन उपलब्ध हों सकी लिहाजा बाइक पर अस्पताल लाये गए युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित क़र दिया।

Bihar News: A rod fitted in the bumper of a tractor pierced the stomach of a young man, causing a painful death

मृत युवक की पहचान सोनखर पंचायत के बरवा बंजरिया वार्ड नंबर 02 निवासी कमलेश पासवान के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। इधर जैसे ही अस्पताल लाये लोगों को पता चला कि विकास की मौत हो चुकी है लोग शव को कंधे पर लेकर भागने का प्रयास करने लगे। दोनों युवक काफी डरे सहमे हुए थे। अस्पताल से बाहर निकले युवाओं को कुछ लोगों द्वारा पूछताछ के क्रम में रोका गया , लेकिन दोनों युवक कुछ भी बताने से कतरा रहे थे,तभी किसी ने इस घटना की जानकारी रामनगर थाने में पुलिस को दे दी।Bihar News: A rod fitted in the bumper of a tractor pierced the stomach of a young man, causing a painful death

 मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेजनें में जुटे हैं और साथ ही मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है। अब पुलिस घटना की जांच औऱ कार्रवाई में जुटी हुई है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कैसे दोनों युवक मृत युवक का शव कंधे पर लाद कर भागने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: