Lसंवाददाता-राजेंद्र कुमार : सोनपुर-पूर्व मध्य रेल के अतर्गत सोनपुर स्टेशन के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन से खुलने वाली पैसेजर ट्रेनो के परिचालन कोरोना महामारी के बढते प्रभाव को देखते हूए रेलवे विभाग ने बंद कर दी थी।सवारी गाड़ी के परिचालन नही होने से सोनपुर-छपरा तक के दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके कारण दैनिक यात्रियों को अपने कार्यालय, प्रतिष्ठान, कोचिंग, कालेज के साथ साथ कोट् कचहरी मे भी आने जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क मार्ग पर आए दिन दर्जनों स्थानों पर जाम होने व आये दिन लूट,छिनतई के भय के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है।ऐसी स्थिति मे रेलवे विभाग के आलाधिकारी को यात्रियों की तकलीफ को समझते हूए पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरु करने की प्रयास करना चाहिए।सड़क मार्ग से बेहतर सुबिधा रेल मार्ग से यात्रा करना सबसे सुगम और फायदेमंद माना जाता है।इस संबंध मे भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालबाबू कुशवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिह वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर संग्राम सिह ने सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक के एक ज्ञापन बुद्धवार को सौपते हूए लंबे समय से बंद पड़े पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की है।