Breaking Newsबिहार

Bihar News-भगवानपुर प्रखंड के मरीचा निवासी 55 वर्षीय आयुष चिकित्सक कामरेड डा0 बिंदेश्वर राय को दिल का थोड़ा होने से उनकी मृत्यु हो गई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /भगवानपुर । जिन्हें 30 मार्च 2024 को संध्या 4:00 बजे के आसपास दिल का दौरा पड़ा, परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए तत्काल पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया, जहां 7:30 बजे रात में हृदय गति रुकने से इन्होंने अंतिम सांस ली, आज 31 मार्च 2024 को सुबह 8:00 बजे भाकपा माले जिला सचिव कामरेड विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला कमेटी सदस्य राम पारस भारती, भगवानपुर प्रखंड सचिव पवन कुमार सिंह, स्थानीय ब्रांच सचिव आशा देवी, दयालपुर के पूर्व सरपंच अवकाश प्राप्त सैनिक जय मंगल राय, संतोष कुमार सहित कई दर्जन लोगों ने उनके निवास स्थान पर जाकर झंडा देखकर सम्मानित किया, 2 मिनट मौन श्रद्धांजलि दिया।

Bihar News-भगवानपुर प्रखंड के मरीचा निवासी 55 वर्षीय आयुष चिकित्सक कामरेड डा0 बिंदेश्वर राय को दिल का थोड़ा होने से उनकी मृत्यु हो गई

फाइल फोटो डॉक्टर बिंदेश्वर राय

उनके अंतिम यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए, हाजीपुर के ऐतिहासिक कोनहारा घाट पर उन्हेंअंतिम विदाई दी जाएगी, डॉ बिंदेश्वर राय पिछले 10 वर्षों से भाकपा माले के सदस्य थे, स्थानीय व प्रखंड स्तरीय कार्यक्रमों में ये हिस्सा लेते थे।Bihar News-भगवानपुर प्रखंड के मरीचा निवासी 55 वर्षीय आयुष चिकित्सक कामरेड डा0 बिंदेश्वर राय को दिल का थोड़ा होने से उनकी मृत्यु हो गई

 

पिछले 1 वर्ष पहले अनुशासनहीनता के कारण गुट बाजी की प्रति वाले एक पार्टी कार्यकर्ता को पार्टी से निष्कासित किया गया था, उसी कार्यकर्ता ने इनसे पार्टी सदस्यता फॉर्म भरवारा था, डॉक्टर साहब पर उसने बहुत दबाव डाला की पार्टी छोड़कर हमारे साथ चलिए, लेकिन डॉक्टर बिंदेश्वर राय में अडिगता पूर्वक उस गुटबाज को फटकार लगाया, और मजबूती के साथ पार्टी के सदस्य बने रहे, उस दौरान अपनी सक्रियता बढ़कर वहां पार्टी को मजबूत करने का काम किया, भाकपा माले जिला कमेटी की ओर से कामरेड बिंदेश्वर राय को लाल सलाम, भावभीनी श्रद्धांजलि, कामरेड बिंदेश्वर राय अमर रहे,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: