संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता आजमगढ़ : शहर के समीप सिधारी थाना के शंकर जी की तिराहे के समीप सोमवार दिन में घर से ड्यूटी को आ रहे नगर पालिका आजमगढ़ के राजस्व निरीक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई राजस्व निरीक्षक चंदन मौर्य 30 वर्ष दंगोली थाना कोपागंज जिला मऊ के निवासी थे और बाइक से ही रोजाना घर से आजमगढ़ नगर पालिका ड्यूटी के लिए आते थे फिलहाल उनकी तैनाती कोविड-19 कंट्रोल रूम में लगी थी रोज की तरह सोमवार की सुबह भी वह ड्यूटी पर आ रहे थे लेकिन शंकर जी के तिराहे के समीप एक लाइन से दूसरे लेन के जाने के लिए जैसे ही मुझे तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया मौके पर ही उनकी मौत हो गई ।
सूचना के बाद सिधारी ऐसो विनय मिश्रा टीम के साथ पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी हाउस भेजा गया वही रास्ते को क्लियर किया दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचकर शिनाख्त किए।