संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम समडीह निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता केशरी प्रसाद सिंह की बीमारी के कारण मौत हो गई। आपको बता दें कि मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया उनकी मौत पर किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा था ।
मौत की खबर सुनकर सत्तादल और विपक्ष के कई गणमान्य लोग घर पहुँचकर शोकसम्वेदना व्यक्त किया ।
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी,पूर्व विधायक त्रिवेणीराम,सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रकाश चंद्र शुक्ल,पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ. संजय सिंह,मण्डल अध्यक्ष महेंद्र प्रताप वर्मा,रामविनय वर्मा,अभय सिंह मोनू,समशेर सिंह राजपूत,डाॅ.श्रीकान्त मिश्र,पत्रकार विकास तिवारी,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिला संयोजक उपमा पाण्डेय,अंजू पाण्डेय,एडवोकेट जयनाथ पाण्डेय,प्रधान राजबहादुर यादव,डाॅ.विजय यादव,युवा नेता दुर्गेश पाण्डेय,कल्पनाथ मौर्य,अमित मिश्र पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण भगवान मिश्र,हरीश दूबे,शेर बहादुर सिंह समेत अनेक लोग उनके घर पहुँचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया । सपा नेता बिट्टू यादव, चन्द्रेश यादव , लालममणि गोंड़ ,राजन कन्नौजिया, मो आसिफ आदि लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया।