संवाददाता पंकज कुमार : अम्बेडकरनगर जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र अंतर्गत बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु०मायावती के जन्मदिन के उपरांत आलापुर के सभी अस्पतालों मे फल वितरित किया गया ।
वही क्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँगीरगंज मे बसपा विधानसभा अध्यक्ष बलराम निषाद फैज़ाबाद मण्डल प्रभारी सुनील सांवत के नेतृत्व मे मरीज़ों एवं तीमारदारों को फल वितरित किया गया ।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मंजू जायसवाल प्रतिनिधि मनोज जायसवाल बसपा विधानसभा उपाध्यक्ष विजेंद्र मिश्रा,विधानसभा कोषाध्यक्ष मेवालाल शर्मा, ज़िला सचिव छेदीराम मौर्य,जिला सचिव विधानसभा प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम,वरिष्ठ बसपा नेता मोहम्मद हारून अन्सारी,पंकज कुमार,युवा नेता धीरेंद्र कुमार उर्फ धीरुभाई चंद्रशेखर यादव, गुड्डू चौबे निरंजन आलोक रामअचल शिवमंगल डाo राम बूझ लालचंद नकछेद संग्राम यादव राम सूरत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।