Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : स्वतंत्रता सेनानी अमर शहिद हेमू कालानी जी का 101वाँ जन्मोत्सव मनाया 

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

सिन्धी शक्ति संगठन द्वारा हर साल की भाँति सदर तहसील चौराहे पर आज दिनांक 23/03/2024 दोपहर 02 बजे अमर शहीद हेमू कालानी जी की प्रतिमा पर सिन्धी शक्ति संगठन आगरा के अध्यक्ष सुशील नोतनानी एवं भारतीय सिंधु सभा प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी द्वारा माल्यार्पण कर अगरबत्ती जलाकर मिष्ठान वितरण किया गया।

उनके जन्म को सिंधी समाज वं अन्य समाज के लोगों ने बड़े धूमधाम से मनाया, कालानी जी सिन्ध के सख्खर में 23 मार्च 1923 को जन्मे थे, उनके पिताजी का नाम पेसूमल कालानी एवं उनकी माँ का नाम जेठी बाई था।

Agra News : स्वतंत्रता सेनानी अमर शहिद हेमू कालानी जी का 101वाँ जन्मोत्सव मनाया 

सिंधी शक्ति संगठन के अध्यक्ष श्री सुशील नोतनानी जी ने बताया की कालानी जी ने 07 वर्ष की उम्र में ही भारत का तिरंगा लेकर अंग्रेजों की बस्ती में अपने दोस्तों के साथ क्रांतिकारी गतिविधियों का नेतृत्व किया वह बचपन से ही साहसी एवं विद्यार्थी जीवन से ही सर्वगुण संपन्न व होनहार बालक थे, जो जीवन के प्रारंभ से ही पढ़ाई लिखाई के अलावा अच्छे तैराक, तीव्र साइकिल चालक तथा अच्छे धावक भी थे, कालानी जी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एक सिंधी क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी थे, वह स्वराज सेना के नेता थे, स्वतंत्र सेनानियों ने जैसे हमारे देश को आजाद कराया था आज भी हमें ऐसे ही देशभक्त एवं देश प्रेमी युवाओं की जरूरत है जो देश को विश्व गुरु बना सकें ।

भारतीय सिंधु सभा प्रदेश महामंत्री श्री चंद्र प्रकाश सोनी जी ने बताया की ऐसे वीर हर घर में जन्म ले और वह सिंधी समाज एवं देश का नाम रोशन करे ,उन्होंने अमर शहीद हेमू कालानी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और युवाओं को संदेश दिया कि देश प्रेम हो तो हेमु कालानी जैसा हो। कालानी जी ने समस्त विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए लोगों से अनुरोध करते थे।

Agra News : स्वतंत्रता सेनानी अमर शहिद हेमू कालानी जी का 101वाँ जन्मोत्सव मनाया 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुशील नोतनानी, चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्यामदास देवनानी, मेघराज दियालानी, परमानंद आवतानी, जगदीश डोड़नी, किशोर बुधरानी, हेमंत नोतनानी, अमृत मखीजा, उमेश पेरवानी, कन्हैया सोनी, मुरली मानवानी ,संतोष नोतनानी, प्रीतम खुशलानी, रोहित आयल्यानी, घनश्याम खेमानी, सनी गेमल्यानी, अनिल नोतनानी, चौहित राम पंजवानी, हरिराम लखवानी ,संदीप नोतनानी, अंश कुमार नोतनानी, राजू कुशवाहा ,अमर कुंदनानी , नवन नोतनानी ,दीपक सोनी, तेजस नोतनानी ,आदि लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: