Bihar News-बिदुपुर प्रखंड के रहीमपुर पंचायत स्थित इस्माइलपुर पोखर में नहाने वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर इस्माईल पुर। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक तैरने वक्त अचानक डूब गया। डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। युवक का नाम अशोक महतो उम्र लगभग 45 वर्ष पिता रामलगन महतो बताया गया है।
काफी देर तक स्थानीय प्रशासन पहुँच मूक दर्शक बनी रही। Sdrf टीम हाजीपुर को सूचना देने पर उनके द्वारा गाड़ी का डिमांड किया गया उनके द्वारा कहा गया कि यहां पर उनके पास कोई गाड़ी नहीं है जिसके कारण वे नहीं आ सकते। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पास के गांव दयालपुर से मछुआरे चंदन , सुजीत, बाबूलाल, लक्ष्मण, धर्मेन्द्र, नरेश सहनी को बुलाया गया। सबों द्वारा काफी देर तक खोजबीन के बाद युवक के शव को निकाला गया। मौके पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरुण सिंह, एसआई रमाकांत, एसआई संदीप मंडल के साथ अन्य पुलिस बल पहुँच कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह द्वारा कवीर antyasti की राशि मृतक के पुत्र को दिया गया। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया की इस पोखर मे कई घटनाएँ हो चुकी है।
संवेदक द्वारा पोखर मे जेसीवी से गड्ढा कर दिया गया है जिसके कारण घटना होने की आशंका बनी रहती है वहीं इसके किनारे अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय इस्माइलपुर स्कूल के बच्चे चहारदीवारी नही होने के कारण पोखर के किनारे पानी पीने या खेलते वक्त गेंद इत्यादि को पकरने के कारण जाते रहते हैं जिससे हमेशा अनहोनी होने की आशंका रहती है। कई बार इसके बारे मे वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है जिसके बाद भी उनका ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। शायद अधिकारी भी अनहोनी होने की बाट जोह रहे हैं।