मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा खाई बाड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा अभियुक्त सत्यवीर पुत्र रामवीर निवासी ग्राम दायमपुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ को सट्टे का पर्चा , 300 रुपये नगद, गत्ता व पेंसिल के साथ खाईबाड़ी करते हुए जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त पर मु0अ0स0 02/2021 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। थाना पल्लवपुरम पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की गई।