संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया स्थित सीताराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जब विधालय परिवार झंडोत्तोलन कर मिठाई बांट रहा था, तभी अचानक दर्जनों की संख्या में एक समुदाय विशेष के लोगों का भीड़ अपने धार्मिक झंडा को लेकर विधालय परिसर में प्रवेश कर गए और हुड़दंग मचाने लगे। जहाँ प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के अनुसार देश विरोधी नारे भी हुड़दंगियों द्वारा लगाएं गए।
हालांकि इस घटना की सूचना के बाद आस पास के ग्रामीण आक्रोशित होकर विधालय की तरफ दौड़ पड़े। वहीं इस घटना की जानकारी किसी ने मझौलिया थाना को दे दी, जिसके बाद मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल आकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया और कार्यवाही करते हुए एक हुड़दंगी शाहिद हसन पिता इजहार मियां, जौकटिया चौक को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। जहाँ गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ मझौलिया थाना के द्वारा जारी है। पूछताछ में युवक ने घटना में संलिप्त कई नामों की जानकारी भी दी है।
वहीं इस संदर्भ में बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि मझौलिया थाना अंतर्गत ग्राम लाल सरैया में कुछ समुदाय विशेष के लड़को द्वारा धार्मिक झंडा ले जाते हुए देखे जाने की सुचना प्राप्त हुई। इस सुचना पर मझौलिया थानाध्यक्ष द्वारा ग्राम लाल सरैया में जा कर जाँच की गई। जांचोपरांत मझौलिया थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आज सुबह 9:00 बजे उच्च विद्यालय, लाल सरैया के प्राचार्य द्वारा अपने विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। करीब 15 मिनट बाद कुछ समुदाय विशेष के लड़कों द्वारा मोहर्रम का धार्मिक झंडा को विद्यालय प्रागण में ले जाने की कोशिश की गई, जिसका विद्यालय के शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया। वहां पर उपस्थित लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने की बात पर सभी लड़के वहां से भागने लगे।
भागने के क्रम में एक लड़के को मोहर्रम के तीन धार्मिक झंडे के साथ मझौलिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पुलिस द्वारा पूछ ताछ की जा रही है । स्थिति सामान्य है।