Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मीना बाजार समेत नगर निगम के तीन छोटे सैरातों की 11.89 लाख में बंदोबस्ती: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मीना बाजार समेत नगर निगम के तीन छोटे सैरातों की 11.89 लाख में लाख में बंदोबस्ती का कार्य बुधवार को पूरा हो गया।Bihar News मीना बाजार समेत नगर निगम के तीन छोटे सैरातों की 11.89 लाख में बंदोबस्ती: गरिमा

जिसमें छोटा रमना बाजार अंतर्गत आलोक भारती पुल से खादिम चौक होते हुए शिवा बाबू चौक तक कौड़ी वसूली बंदोबस्त 3,81,100 रूपये से इंतेखाब इफ़्तेख़ार अधिकत्तम वक्ता के रूप पाने में कामयाब रहे। वही अवंतिका चौक से खुदाबख्श चौक तक भाया सोवा बाबू चौक एवं होटल स्वराज होते हुए दैनिक कौड़ी वसूली 4,37,400 दानिश रहमान को अधिकत्तम वक्ता के रूप में दी गई।

Bihar News मीना बाजार समेत नगर निगम के तीन छोटे सैरातों की 11.89 लाख में बंदोबस्ती: गरिमाइसी प्रकार मीना बाजार में दैनिक कौड़ी वसूली बंदोबस्ती 3,71,150 की सर्वाधिक बोली के आधार पर पाने में ओमी खान कामयाब रहे। इधर नगर निगम कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि तकनीकी कारणों से बीते 31 मार्च से पहले उक्त छोटे सैरातों की बंदोबस्ती नहीं हो पाने को लेकर अपनी कमाई और उगाही को लेकर कतिपय तत्व विभागीय वसूली की जुगत बैठाने में लग गए थे। लेकिन महापौर श्रीमती सिकारिया के द्वारा बार बार शहर मै माइकिंग कराने एवं उनके कड़ा रुख के कारण बंदोबस्ती की बोली लगना सुनिश्चित हो पाया। मौके पर नगर आयुक्त शम्भू कुमार और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यगण मुस्तैद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स