मंटू राय संवादाता अररिया
जेल व आरवजवेशन होम का किया निरीक्षण आरवजवेशन होम अररिया में पारा मेडिकल स्टाफ के नहीं रहने से थोड़ी दिक्कत हो रही है लेकिन कॉल करने पर डॉक्टर उपलब्ध हो जाते हैं अररिया बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेश व जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षितके निर्देश पर व्यवहार न्यायालय अररिया के के एडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरेंद्र कुमार द्वारा स मंडल कारा साहित आवर्जवशेन होम का निरीक्षण करते हुए उनके अध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है।

मंडल कारा अररिया का निरीक्षण के क्रम में एडीजे धीरेंद्र कुमार ने लीगल एंड क्लीनिक का जायजा लिया तथा वहां की गतिविधियों से अवगत हुए तथा बारीकियों से सभी रजिस्टर अवलोकन किए इसके बाद मंडल कारा में बने बंदियों के रहने वाले स्थान कर्म गंगा एंड यमुना खंड, सरस्वती खंड ,ब्रह्मपुत्र खंड, कृष्णा कावेरी खंड ,तरुण खंड, बुजुर्ग खंड,गोदावरी महिला खंड ,के अलावा सुरक्षा सेल, अंडा सेल ,चिकित्सालय विद्यालय पुस्तककालय भोजनालय हाई सिक्योरिटी से उच्च श्रेणी पुरुष व महिला सेल का भी निरीक्षण करते हुए वहां रह रहे विचार धारी बंदियों व सजावार बंधुओं से रूबरू हुए तथा उन्हें कानूनी संगत जानकारियों दी वही प्रथम दूष्टया 18 वर्ष से कम उम्र लगने वाले विचाराधिन बंदियों को चिन्हित करते हुए ।

उन सभी बच्चों को कहा गया कि वे अपने परिजनों के माध्यम से जन्मतिथि से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र करावे ताकि जल्द से जल्द कानूनी प्रक्रिया के तहत सबो को जुबेनाईन बॉर्ड अररिया भेजी जा सके इसके लिए लीगल एड किलनिक के जेल विजिटिग अधिवक्ता विनीत प्रकाश को आवश्यक निर्देश भी दिये गये वहीं जेल में बंद कुल 1439 पुरुष 63 महिला सहित 6 बच्चे से मिलकर उनके रहने भोजन आदि व्यवस्था से अवगत हुए मंडल कारा के निरीक्षण के समय एडीजे धीरेंद्र कुमार के साथ अररिया के तेजतर्रार युवा सिविल एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर,एसडीपीओ पुष्कर कुमार ,जेल अध्यक्ष जवाहर लाल प्रभाकर, जेल विजिटिग अधिवक्ता विनीत प्रकाश, जेलर भीम अब्राहम, सहायक अधीक्षक शत्रुघ्न मंडल,जेल चिकित्सक नीरज कुमार, बड़ा बाबू मुकेश मगेशकर, हवलदार आशुतोष कुमार झा, कक्षपाल धीरज कुमार व राहुल कुमार, दफा जमादार ऋषि राज, उच्च कक्षपाल रामबचन दास, अधीक्षक अंगरक्षक शशिभूषण कुमार, दीनदयाल व प्रकाश शाह के अलावा जेल पीएलवी क्रमश , पप्पू सिंह व अजय बहरदार मौजूद थे