Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘कला यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसम्बर को

रिपोर्ट विजय कुमार

जिला विकास अधिकारी ने बताया है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ आयोजन की श्रृंखला में लोक कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 14 दिसम्बर, 2021 को ‘कला यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कला यात्रा 14 दिसम्बर को अपरान्ह् 02ः00 बजे से के0पी0 कालेज मैदान से एम0जी0 मार्ग पर मेडिकल चैराहे से लाउदर रोड होते हुये ऋषि भारद्वाज आश्रम चैराहा थार्नहिल मार्ग की ओर मुड़कर चन्द्रशेखर आजाद पार्क द्वार से हिन्दू हाॅस्टल से होते हुए लोक सेवा आयोग से आगे हनुमान मन्दिर, सिविल लाइन्स होते हुए सी0ए0वी0इंटर कालेज के मैदान मे ‘कला यात्रा‘ समाप्त होगी।

 

Prayagraj News :अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘कला यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसम्बर कोकला यात्रा में 750 कलाकार प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें अन्य प्रदेशों के भी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे,

 

Prayagraj News :अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘कला यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसम्बर कोजिसमें भारतीय सौष्ठव क्रीड़ा के तहत पंजाब का गतका एवं मध्य प्रदेश का मलखब के साथ-साथ ढेढ़िया नृत्य, पद्धमश्री श्री सुनील जोगी एवं साथियों के द्वारा काव्य संगीतात्मक बैण्ड, नितिन मुकेश और उनके साथियों के द्वारा गायन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स