मंटू राय संवादाता
अररिया जिला क्षेत्रअंतर्गत शिवपुरी वार्ड नंबर 9 में चोरों द्वारा साईकिल चोरी कर लिया गया यह घटना नगर पार्षद दीपा आनंद जी के आवास के बाहर में सशस्त्र सिमा बल के जवान की साईकिल की चोरो द्वारा चोरी कर ली गई ये सारा मामला सीसीटीव कैमरा में कैद हो गया है मिली जानकारी के अनुसार चोर खाली ठेला ले कर घूमते रहता है जहाँ खाली मकान या किसी का कोई सामान बाहर में होता है यह लोग अपना हाथ साफ कर लेता है चोरो द्वारा फिर से चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए गये तो वार्ड 9 के अजय मंडल ने देखा कि खाली ठेला ले के किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया है तो इसकी सूचना तुरंत
उन्होने नगर पार्षद प्रतिनिधि अविनाश आनंद जो को दिया इसके बाद नगर पार्षद के टीम युवाओं स्वीपर के द्वारा ठेला के साथ और चोरी की गई ग्रिल के साथ चोरो को धर दबोचा फिर इसकी सूचना नगर थाना को दिया गया सूचना इसआई शाहिद खान अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और चोरों को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हम लोग को का घर राजोखर बाजार है और साइकिल भी हम लोगों ने ही चुराया था जिसको हम लोग 2000 में भेज दी फिर एसआई शाहिद खान राजोखर बाजार से साइकिल बरामद क्या आपको बता दें कि जिले में कई बार ऐसी घटना को अंजाम दिया जाता है महबूब आलम, पिता जुबेर आलम, मोहम्मद तनवीर, जहरउद्दीन ,मुर्शीद ,कलीम, राजमल, हसीब, सभी शौकीन राजोखर का रहने वाला है