आगरा
आगरा न्यूज: एकता डांस एकेडमी द्वारा होटल फिनाले जैक्सन में डांसिंग कार्यक्रम रखा गया बच्चो ने दिखाया अपना टैलेंट

संवाददाता। कपिल चौरसिया
आगरा। एकता डांस एकेडमी ने रविवार को फिनाले जैनेक्स होटल मोडलिगं और डांसिंग प्रोग्राम संपन्न हुआ । जिसमे आगरा के बच्चो का टैलेंट निखारने के लिए आगरा में यह कार्यक्रम रखा गया जिसमे छोटो से लेकर बड़े बच्चो में पार्टिसिपेट किया और अपने टैलेंट को जजेस के सामने रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आगरा महापौर नवीन जैन रहे। जिसमे डांसिंग जज अनिल वर्मास्पेशल सेलिब्रिटी डीआईडी से रवि शर्मा,मॉडलिंग जज देव चौहानऔर शिवानी मिश्रा फरीदाबाद से एक्टर एंड एंकर अभिनव बत्रा,फैशन कोरियोग्राफर सुजल एंड तनिष्का राखी सावंत की डुप्लीकेट अंजली वर्मा ऑर्गेनाइज बॉय एकता जैन रहे ।