संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/वैशाली जिला के बहुआरा पंचायत के वार्ड नंबर6मे घुसा वर्षा का पानी जिसे मुहल्ले के लोग हूए परेशान बता दे कि घर मे पानी प्रवेश कर गया है छोटे छोटे बच्चों को घर मे रहना हूआ मुश्किल लोग पानी मे हेल कर घर आना जाना पड़ता है।लेकिन सरकार के तरफ से कोई सुबिधा उपलब्ध नही है।जबकि हरिजन बस्ती है।

लोग को बराबर पानी मे आने जाने से तलबा मे सुजन हो गया है जमीन पर पैर रखने मे तकलीफ होता है।स्थानीय मुखिया भी देखने के लिए नही आता है।भाभी उम्मीदवार पंचायत समिति डाँ ज्वाला कुमार का कहना है कि पानी घर मे प्रवेश करने से हरिजन जाती के लोगो को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है।

वर्तमान मुखिया बहुआरा पंचायत मे कोई विकास का काम नही किया।सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किए लेकिन जनता का कोई विकास का काम नही किए है।पंचायत के लोगो का कहना है कि कोई विकास का काम नही हूआ है।पांच साल मे कोई विकास का काम नही हूआ।