Bihar News: In industrial area Hajipur, nursery worth crores of rupees was ruined due to water logging.
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/हाजीपुर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने हाजीपुर औद्दोगिक क्षेत्र नाईपर गेट के निकट नाला उड़ाही नही होने के किरण100से ज्यादा घरो और दुकानदार मे वर्षो का पिनी प्रवेश कर जाने और करोड़ों का नर्सरी बर्बाद हो जाने पर सरकार से मुआवजा हो जाने पर सरकार से मुआवजा देने तथा जल्द नाला कु सफाई करवाने की मांग की है।यादव ने बताया कि महीनों से स्थानीय लोग जिला प्रशासन से मिलकार नाले की सफाई करवाने की मांग कर रहे है।परंतु प्रशासनिक उदासीनता के कारण नाले की सफाई नही होने से नर्सरी उत्पादक किसानों का करोड़ों का नर्सरी बर्बाद हो गया।सैकड़ों घरो व दूकानों मे पानी घुह गया है।ईस बर्बादी की जिम्मेदार सरकार है।इसलिए सरकार से मुआवजे की मांग की है।