Bihar news Police Inspector did Sikti's Inspector
मंटू राय संवाददाता
सिकटी -पुलिस निरीक्षक ने किया सिकटी थाना का निरीक्षक अररिया जिले के सिकटी में पुलिस निरीक्षक विश्वजीत कुमार सिंह ने रविवार को ओचक निरीक्षक किया इस दौरान विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता के लंबित अवशेष काण्डों की समीझा के साथ कई कांडों का निष्पादन भी किया पुलिस निरीक्षक के आते ही सभी पुलिस कर्मी अपने अपने कार में मुस्तैद दिखे गया निरीक्षण के दौरान स्पेक्टर ने संबोधित पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए उन्होंने लंबित कांडों के नामजद अभियुक्त फरार वारंटी कुर्की जब्ती एवं शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तारी करने को कहा इसके अलावा पुलिस निरीक्षक विश्वजीत कुमार ने पब्लिक रिलेशन को बनाए रखने एवं नियमित रूप से संध्या एवं रात्रि गस्ती करने गश्ती के दौरान बैंकों पर नजर रखने अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए वाहन की नियमित चेकिंग करने का सख्त निर्देश दिया