Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
विकास भवन इटावा के न्यू शभागर हॉल में CSC ने चल रहे 7वी आर्थिक जनगणना की कार्यशाला सम्पन्न
संवाददाता मनोज कुमार राजोरिया : आज विकास भवन इटावा के न्यू शभागर हॉल में CSC ने चल रहे 7वी आर्थिक जनगणना की कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें जिले के विधुत विभाग के सेक्शन इंजिनीरिंग आर. के. गुप्ता , लखनऊ से विनय मिश्रा एवं दीपांशु यादव, आनंद सर गोरखपुर से तथा जनसेवा केंद्र के इटावा जिला अधिकारी सौरभ पाठक, ओर इटावा जिले के सभी वी. एल.ई. वंधु और गणना कार्य हेतु सहायक भारी संख्या में उपस्थिक रहे।
इस मुद्दे में सभी आला अधिकारियों ने जनगणना कार्य की तथा राज्य/केंद्र सरकार की आने वाली नई योजनाओं पर चर्चा की और सभी जिला VLE बंधु का आभार प्रकट किया।