संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानसार थानाध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा 19 फरवरी को मुखबिर की सूचना द्वारा ग्राम खरदौनी मे नरमा पुत्र गाजुद्दीन उर्फ गुज्जो के घर गौमांस होने की सूचना प्राप्त हुई मुखबिर की सूचना पर थाना इन्चौली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम खरदौनी मे नरमा पुत्र गाजुद्दीन के मस्कन पर दबिश दी गयी तो मौके से गौमांस के अवशेष व कुल्हाडी, छुरी, लकडी का गुटका व अन्य सामान बरामद हुआ, मौके से 03 अभियुक्त गणो को गिरफ्तार किया तथा 05 अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
सदाकत पुत्र गाजुद्दीन उर्फ गज्जु निवासी खरदौनी थाना इन्चौली मेरठ।
नवील पुत्र नरमा निवासी उपरोक्त। व वसीम पुत्र नरमा निवासी उपरोक्त।
फरार अभियुक्त गण के नाम पते
नरमा पुत्र गाजुद्दीन उर्फ गज्जु निवासी खरदौनी थाना इन्चौली मेरठ।
श्रीमति साबरीन पत्नी नदीम निवासी उपरोक्त।
श्रीमति शाहना पत्नी वसीम निवासी उपरोक्त।
आसु उर्फ आस मौहम्मद पुत्र फुन्जा निवासी उपरोक्त।
माजिद उर्फ टैक्सी पुत्र आस मौहम्मद निवासी उपरोक्त।
अभियुक्तगण से बरामद सामान –
10 किलो गौमांस और सफेद खाल के टुकडे
एक कुल्हाडी
एक छुरी
एक लडकी का गुटका
एक रस्सी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार थाना इन्चौली व अंकित कुमार व गौरव कुमार व मोनेन्द्र कुमार व दिनेश कुमार व वर्षा शामिल थे