Breaking Newsआगराउतरप्रदेशतीर ए नज़रस्वास्थ्य एवं विधि जगत
Agra News : राजस्थान से अपने घर लौटे लोगों का चौकी इंचार्ज योगेश कुमार ने कराया स्वास्थ्य जांच
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर के गांव जग्य में आज शुक्रवार को पुलिस चौकी इंचार्ज योगेश कुमार को राजस्थान से 31 तारिख को आये । 6 लोगों की आने की सूचना चौकी इंचार्ज बटेश्वर को मिली कि ये लोग अपने घर पर आकर रुक हुए है। चौकी इंजार्ज ने तुरन्त जग्य गांव पहुंच कर मौके पर स्वास्थ्य टीम को बुलाकर आये सभी 6 लोगों का चेकप कराया ।
जिसमें दो लोग हालत सही नहीं लगी । राजस्थान में ये सभी पेंटिग का कार्य करते यह डाक्टरों की टीम ने आकर सभी को चेक पकिया और जिसमे दो लोग सर्वेश,ओर उमेश पुत्र इंदल सिंह पूर्ण रूप स्वास्थ्य नहीं होने पर दोनों को पुलिस और डॉक्टरों ने बटेश्वर में पांडे धर्मशाला में बनाया गया शेल्टर होम में ठहराया गया है। पुलिस ने की खाने पीने की व्यवस्था।