Agra News : पुलिस के साथ-साथ सामाजिक संस्था जरूरतमंदो को उपलब्ध करा रही हैं लंच पैकिट
संवाददाता सुशील चंद्र : देश में लॉक डाउन का आज 10 वां दिन है।कोरोनावाइरस देश मे इस समय एक महामारी के रूप में फैला हुआ है जिसके कारण पूरे देश मे धारा 144 लागू है। सभी जिलों की सीमायें सील है जिससे प्रवासी श्रमिक भी बिभिन्न स्थानों पर फँस गए हैं और उनके सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।फँसे हुए श्रमिको का एक मामला
जैतपुर में मिला जहाँ कुछ मजदूर बच्चों सहित फँसे हुए थे इनको थाना जैतपुर पुलिस और एन जी ओ मेक ए डिफरेंट ने लंच पैकिट बांटे।ऐसा ही मामला थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र में मिला जिसमें मेक ए डिफरेंट सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने खेड़ा राठौर थाना प्रांगण में पहुँचकर पुलिसकर्मियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध
कराई जिसे पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों से श्रमिकों को वितरित किया।साथ ही मजदूरों को कोरोना वाइरस से बचाव के बारे में बताया।इसके बाद एन जी ओ ने अरनोटा पहुँचकर जरूरतमंदो को खाने के पैकिट वितरित किये।मेक ए डिफरेंट सोसायटी लॉक डाउन के पहले दिन से ही क्षेत्र के दानदाताओं के सहयोग से प्रवासी मजदूरों, दिहाडी मजदूरों, गरीबों, आदि जरूरत मंदो को खाने के पैकिट उन्ही के घर और ठिकानों पर मुहैया करा रही है।एन जी ओ उपाध्यक्ष शिव शंकर राजपूत ने संवाददाता को बताया कि आज के खाने की व्यवस्था जेल अधीक्षक सहारनपुर श्री वीरेश राज शर्मा द्वारा की गयी थी जिसे मेक ए डिफरेंट सोसायटी ने जरूरत मंदो तक पहुँचाया है।एन जी ओ ने आज लगभग 410 पैकिट खाना वितरित किया।