संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष भावनपुर जी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना पुलिस द्वारा 02 अप्रैल को वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में थाना भावनपुर पर एक नफर वारंटी बबलू पुत्र चमन निवासी ग्राम छलोरा थाना भावनपुर जनपद मेरठ संबंधित वाद संख्या 1059/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशानुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु सख्ती दिखाते हुए अपराधियो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा वारंटी व वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार से बक्शा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।