संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।महुँआ थाना क्षेत्र के सुपौल टरिया पंचायत के मिल्की गांव से पिछले एक सप्ताह से घर से गायब दो लड़की का शव आज दोपहर गांव के चंबर से बरामद किया गया।सूत्रो के मोताबिक कुछ लोगो ने चंबर के पानी मे दो लड़की का शव तैरते हूए देखा तो लोगो ने महुँआ पुलिस को खबर किया।
मौके पर महुँआ थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा अपने दलबल के साथ पहुंच शव को पानी से निकलवाया।शव की पहचान मंसूरपुर मिल्की गांव मच्छु पासवान की पुत्री निशा कुमारी,और राजेश पासवान की पुत्री आरती कुमारी के रूप मे किया गया।थानाध्यक्ष ने बतलाया की दोनो मृत लड़की के परिजनों ने थाना मे लिखित शिकायत दर्ज चार जनवरी को करवाया था।जिसमे आठ लोगो को नामजद करवाया था।शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।