संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर-32बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के तत्वावधान मे श्री महावीर तीर्थंकर उच्च विद्दालय वैशाली के कैडेट ने कोल्हू आ स्थित प्राचीन अवशेष की सफाई की ।स्वच्छता अभियान के तहत01दिसंबर से15दिसम्बर तक एनसीसी कैडेट अपने विद्दालय एवं महाविद्यालय के प्रागण एव आसपास के इलाके मे सफाई अभियान चला रहे है।विश्व का सबसे प्राचीन गणतंत्र की धरती वैशाली मे सम्राट अशोक द्बारा निर्मित अशोक स्तंभ, महावीर जन्म, स्थली, पुस्तकालय परिसर आदि महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थान है जिनका रख रखाब हम सब की जिम्मेदारी है।राष्ट्रीय एकता और अनुशासन का प्रतीक एनसीसी कैडेट राष्ट्रीय धरोहर की हिफाज़त के लिए हमेशा तत्पर रहते है।राजेश, रंजन,एएन्ओ के नेतृत्व मे35कैडेट ने कोल्हुआ परिसर की सफाई की और ये संदेश दिया कि अपने आसपास सभी सार्वजनिक स्थानों पर सफाई रखे।अन्य विद्दालय एवं महाविद्यालयो के कैडेट भी सघन अभियान चला रहे है।ये जानकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर प्रशासनिक अधिकारी ने दी।कैडेट अनिकेत, मोहित, हर्ष, सन्नी राजा,अतुल कुमार,प्रियांशु, रौशन कुमार,आदित्य कुमार आदि ने मिलकर सफाई अभियान मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।