संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज. के पूरन टांड गा़व मे एक युवक का शव उसके घर से संदिग्ध अवस्था मे मिला।घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या मे ग्रामीण जुट ग्ए।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस काम्या मिश्रा और सदर एसडीपीओ राघव दयाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेते हूए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिए।घटना के कारणो के बारे मे लोगो का कहना है कि मृतक की पत्नी ही संपत्ति की लालच मे अपने मायके वालो की मिलीभगत से अपने पति की हत्या करा दी।बताया जा रहा है कि घटना की रात मृतक का साला उसके घर आया था मगर सुबह जब हत्या की जानकारी लोगो को हूई तो मृतक का शाला फरार था।ऐसे मे परिवार वाले मृतक की पत्नी और साला फर हत्या करने की आशंका जाहिर कर रहे है।पुलिस इस मामले मे मृतक की पत्नी एवं उसकी सास को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है।इस मामले मे मृतक के चाचा रविन्द्र सिह ने मृतक की पत्नी पुतुल देवी,सास छाया देवी और दो भाई जितू और बिट्टू के खिलाफ संपत्ति विवाद मे हत्या किए जाने का आरोप लगाते हूए प्राथमिकी दर्ज कराया है।
