संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली प्रखंड से सटे निउरा मुजफ्फरपुर स्थित आस्ताना शरीफ हाजी अब्दुल हफीज कादरी का 36 वा उर्स सफुजी बहुत ही धूमधाम से 5 जनवरी को मनाया जाएगा जिसकी तैयारी जोरो पर है।
यह जानकारी इनके अकीदतमौद मकबूल अहमद शाहबाजपुरी ने देते हूए बताया कि आस्तताना हफीजी पर उल्मा व शायर के साथ साथ गणमान्य लोग शरीक होकर जहाँ अकीदत के फूल निछावर करेगे। वही इनके अकीदतमौद भी चादर पोशी गुलपोशी कर फैज हासिल करेगे।तथा मुल्क की तरक्की खुशहाली अमन चैन शांति के लिए दुआ मांगी जाएगी ।