संवाददाता राजेंद्र सिंह
भारत बंद को लेकर अखिल भारतीय किसान सघर्ष समन्वय समिति के.आह्वान पर भारत बंद को राजापाकर थाना अतर्गत बराँटी ओपी क्षेत्र मे व्यापक समर्थन मिला भाकपा माले और राजद के कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व मे बिदुपुर स्टेशन स्टेडियम के नजदीक एन एच322को सुबह8:30बजे से ही जाम कर दिया।इस दौरान आंदोलकारियों ने एंबुलेस और बीमारी वाले गाड़ियों को आने जाने की छुट दी दूध की गाड़ियों को भी नही रोका गया।लेकिन एन एच 322स्थिति मझौली चौक पर आंदोलनकारियों ने नेशनल भारत लाइव के मीडिया कर्मी को जाने से रोका गया।मीडिया कर्मी को लोटना पड़ा।
भारत बंद मे शामिल आंदोलनकारी वार्ता का दिखावा बंद करो किसान विरोधी कानूनों को वापस लो का नारा मजबूती से बुलंद कर रहे थे।बिदुपुर स्टेशन बाजार भी बंद देखा गया।इस बंद कार्यक्रम मे भाकपा माले नेता डाक्टर ज्वाला प्रसाद यादव,मनोज पांडे,रामनाथ सिह,लाला प्रसाद सिह,हरिमोहन कुमार,धीरज यादव,सौरभ सिह,विनय भूषण,सुरेश प्रसाद सिह,राजद के बूद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार,छात्र राजद के रंजन कुमार,ईशा नेता अखिलेश कुमार,अंकित कुमार सहित सैकड़ो किसान मजदूर छात्र नौजवान शामिल थे।रंदाहा डीहवारनी स्थान च़ौक दयालपुर जैसे ग्रामीण सड़के व दूकान भी बंद रहे।सड़क पर धरना को संबोधित करते हूए किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने.कहा कि किसानों की लड़ाई खेती किसानी को कारपोरेट गुलामी की ओर ले जाने वाले तीन कृषि कानून के साथ ही देश को भूख से मारने की मोदी सरकार के साजिश के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि निजी मंडियो के आने से सरकारी मंडियां क्रय केन्द्र एजेंसियों बौद हो जाएगी और करोड़ो टन खाद्दान्न आलू,प्याज, अदानी अंबानी जैसे कंपनियों खरीद कर भंडारी करेगी।मोदी की सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम1955मे संशोधन कर खाद्द पदार्थो को भी असीमित मात्रा मे भंडारित करने की छुट कंपनियों को दे रखा है।जनवितरण की दूकान है भी समाप्त हो जाएगी।इसलिए किसानों का यह आंदोलन मोदी सरकार के लिए भी कब्रगाह साबित होगा।भारत बंद को सफल.बनाने के लिए श्री यादव ने जनता के सभी तबकों को बधाई दिया है।