संवाददाता राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव से भगवानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हूए एक घर से तीन सौ पैतालीस कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष भगवानपुर चनिभूषण शुक्ला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की वारिसपुर गांव के एक घर मे भारी मात्रा मे शराब का कार्टून रखे हूए है।सूचना मिलते ही दल बल के साथ वारिसपुर गांव पहुंच कर बाबु राय के घर में छापेमारी किया गया।
छापेमारी के दौरान इंपिरियल ब्लू कंपनी का तीन सौ पैतालीस कार्टून शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि धंधेबाज मौका पाकर भागने मे सफल रहा।इसके करीब एक पखबारे पूर्व भी भगवानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बांदे बिशनपुर गांव से छापेमारी कर एक ट्रक सहित लगभग डेढ सौ कार्टून शराब बरामद किया था।सरकार के सख्त होते ही पुलिस भी शराबबंदी मामले मे अपनी कारवाई तेज कर दिया है।इस तरह के पुलिसिया कारवाई से शराब धधंबाजो मे हड़कंप मचा हूआ है।बरामद शराब के मामले मे आगे की कारवाई शुरू कर दिया गया है।