संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली महुँआ के पहाड़पुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा।यहां मारपीट कर एक व्यक्ति की हू्ई हत्या मामले पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर उठाया सवाल।
उन्होंने कहा कि पहाड़पुर मे त्रिलोकी सिह की पीट पिटकर हत्या कर दी गई और पुलिस प्रशासन सो रही है।उन्होंने इसको लेकर उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।यह भी कहा कि इस मामले को उपर तक ले जाएंगें।उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन अगर इस पर सक्रिय होता तो घायल त्रिलोकी सिह की जान नही जाती।मालूम हो कि महुँआ के पहाड़पुर मे त्रिलोकी सिह की मारपीट कर घायल किया गया था।जिनकी मौत एक पखवाड़े बाद हो गई थी।घटना से ग्रामीणों मे आक्ररोश है।अभी तक नामजदों की गिरफ्तारी नही हुई है ।