Breaking News

Vaishali News कौन बनेगा महुँआ विधानसभा का राजकुमार या राजकुमारी।

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-चेहराकलां-आखरी चरण का मतदान पूर्व7नवंबर20को शांतिपूर्ण समाप्त हूआ और मतदाता ने सारे उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम मशीन मे बंद कर दिया।मगर उसकी किस्मत का फैसला चौक चौराहे पर मतदाता वोटो की गिनती कर ताजपोशी अपने अपने नेता के करने पर लगे हूए है।लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि महुँआ विधानसभा कौन बनेगा राज कुमार या राजकुमारी,मुख्य रूप से महुँआ विधानसभा मे त्रिकोणीय लड़ाई के दौड़ मे मतदाता जेडीयू उम्मीदवार आसमा परवीन को आसमां की बुलंदी पर पहंचाकर छोर रही है या राजद उम्मीदवार डाँक्टर मुकेश रोशन के किस्मत को रौशन करती है या लोजपा उम्मीदवार संजय सिह को।उस घर मे दिया जलाने मे सहयोग करती है जिस घर मे सदियो से अंधेरा है।लेकिन मतदाता से मिली जानकारी के अनूसार महुँआ विधानसभा क्षेत्र से महुँआ की राजकुमारी डाँक्टर आसमां प्रवीण बनती दिख रही है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स