Breaking Newsउतरप्रदेशतीर ए नज़रप्रतापगढ़
विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा के अथक प्रयास से विश्वनाथगंज विधानसभा के मांधाता लक्ष्मणपुर सड़वा चंद्रिका क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर लगेगी हाई मास्ट लाइट

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़: विधायक विश्वनाथगंज डॉक्टर आरके वर्मा के अथक प्रयास से विश्वनाथगंज विधानसभा के मांधाता लक्ष्मणपुर सड़वा चंद्रिका क्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों पर लगेगी हाई मास्ट लाइट। निम्न स्थान पर लगेगी लाईट । 1.विकासखंड मांधाता के संजय नगर तिराहा 2.आश्रम पद्धति विद्यालय मांधाता
3.नंदा का पुरवा बाजार 4.कटरा गुलाब सिंह बाजार
5.लक्ष्मणपुर बाजार 6.कस्तूरबा गांधी विद्यालय पूरनपुर खजूर 7.थाना जेठवारा के सामने
8.किठावर बाजार में 9.राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पूरनपुर खास.
10.नारायणपुर मे
आज की डेट में ही एक और नई खुशखबरी मिलेगी खजोहरी प्रतापगढ़ से लेकर कटरा गुलाब सिंह तक मार्ग का धन रिलीज होने के लिए टेंडर की डेट बढ़ाई गई है यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि बीएल पटेल के द्वारा जरिये दूरभाष के माध्यम से दी है खबर ।